आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायकों में से एक हैं, जिनका नाम सुनते ही देशभक्ति और बलिदान की भावना जागृत हो जाती है। 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भाबरा गांव (वर्तमान में चंद्रशेखर आजाद नगर) में जन्मे चंद्रशेखर ने अपने छोटे से जीवन में स्वतंत्रता की ऐसी ज्वाला जलाई, जो आज भी हर भारतीय के दिल में जल रही है।